उज्जैन : बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आए दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुंचते है। इसी कड़ी में सिंगर श्रेया घोषाल भी भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन के लिए मंदिर पहुंची और भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इतना ही नहीं सिंगर अपने परिवार के साथ तड़के होने वाली भस्म आरती में भी शामिल हुई।
महाकाल के साथ यह अनुभव अविस्मरणीय
इधर, बाबा के दर्शन के बाद सिंगर श्रेया ने कहा कि पहली बार उज्जैन आई और बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन किए। बाबा का आशीर्वाद लेने और दर्शन के बाद लगा कि मुझे दर्शन का मौका मिलना ही था, इसलिए उज्जैन आने का बुलावा आया। महाकाल के साथ यह अनुभव अविस्मरणीय है, जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। इतनी सुंदर आरती मैंने पहले कभी नहीं देखी। जिस तरह से भगवान को सजाया गया था, उसे देखकर मेरी आंखों में आंसू और खुशी दोनों थे। मैं दोबारा महाकाल के दर्शन के लिए आऊंगी।
विक्रम उत्सव में शामिल हुई श्रेया घोषाल
बता दें कि श्रेया घोषाल विक्रम उत्सव के तहत शिप्रा नदी पर प्रस्तुति देने के बाद महाकाल मंदिर पहुंची थी। इस दौरान सिंगर ने साड़ी पहनी हुई थी। जिसमे वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। श्रेया करीब 2 घंटे तक मंदिर में रही। इसके बाद वो रवाना हो गई।