Singer Pratibha Singh Baghel reached Raipur : छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बॉलीवुड की मशहूर गायिका प्रतिभा सिंह बघेल ने शिरकत किया है। और कार्यक्रम की शाम को अपने सुरों से रंगीन कर दिया है। लोगों ने तालियों के साथ उनका मनोबल बढ़ाया है। राज्य में सस्टेनेबल पर्यटन की बढ़त देने और इसमें सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स की रोल सुनिश्चित करने के तहत राज्य टूरिज्म बोर्ड की तरफ से शहीद स्मारक भवन, रायपुर में परिचर्चा का आयोजन किया गया था।
READ MORE : इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज होगी श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह मामले पर सुनवाई
कार्यक्रम को उद्बोधित करते हुए राज्य के पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सभी अतिथियों का स्वागत किया है। और इस दिन को पर्यटन विभाग के लिए गौरवशाली बताया है। इस कार्यक्रममे ट्रेवल जर्नलिस्ट कायनात काज़ी और राज्य के प्रसिद्ध इंफ्लुएंसरर्स ने हिस्सा लिया है ट्रेवल जर्नलिस्ट कायनात काज़ी और राज्य के जाने-माने इंफ्लुएंसरर्स शामिल हुए । वहीँ बॉलीवुड की मशहूर गायिका ने कार्यक्रम की शाम को अपने मधुर आवाज से रंगीन किया है। लाइव बैंड की टीम के साथ प्रतिभा ने कुछ गजलों के अनप्लग्ड वर्जन गाकर लोगों का दिल जीत लिया है और क्लासिकल रागों को भी नए तरीके से लोगों को सुनाया है।
READ MORE : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस नेताओं से की अपील, घरों, प्रतिष्ठानों और गाड़ियों पर लगाए पार्टी का झंडा
मंच पर कार्यक्रम की प्रस्तुती के दौरान प्रतिभा ने कहा है की वह बहुत सालों बाद रायपुर आई है और यहाँ के लोगो ने भी उन पर खूब प्यार लुटाया है जिस पर उनका कहना है की वह रायपुर नहीं बल्कि अपने घर लौट गई है। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री सलाहकार गौरव द्विवेदी ने प्रतिभा सिंह बघेल का राज्य की ओर से शुक्रिया किया है और उनके करते काम की सराहना भी की है।
Watch Latest News Videos:
https://www.youtube.com/channel/UCXhvhfX8B1_K6bwHnPogepw/