इंदौर : बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और कलाकार कैलाश खेर आज इंदौर पहुंचे। जहां उन्होंने प्रेस क्लब में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में शिरकत करते हुए महाकुंभ की महिमा की जानकारी दी। इसके साथ ही प्रयागराज महाकुंभ पर तैयार किए गए अपने दो गानों पर चर्चा करते हुए गाने के बोल भी गुनगुनाए जिससे मौके पर मौजूद लोगों का मन प्रफुलित हो गया।
सनातनी को महाकुंभ में डुबकी जरूर लगानी चाहिए
इसके साथ ही 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ को लेकर गायक कैलाश खेर ने कहा कि देश के हर सनातनी को महाकुंभ में डुबकी लगाने प्रयागराज जाना चाहिए। बता दें कि इस बार महाकुम्भ का आयोजन 13 जनवरी से लेकर 28 फरवरी तक किया गया है। इस कुंभ में शामिल होने के लिए देश दुनियाभर से 50 करोड लोगों के आने का अनुमान है।
दूरदशन ने ‘महाकुंभ है’ लॉन्च किया
महाकुंभ 2025 के उपलक्ष्य में दूरदर्शन ने ‘महाकुंभ है ’एक विशेष गीत लॉन्च किया है। इस भक्तिमय और प्रेरणादायक गीत को प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज में प्रस्तुत किया। गीत के बोल प्रसिद्ध लेखक आलोक श्रीवास्तव ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत प्रख्यात संगीतकार क्षितिज तारे ने तैयार किया है।
डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर जल्द होगा उपलब्ध
‘महाकुंभ है’ गीत के जरिए श्रद्धालु महाकुंभ की अद्भुत ऊर्जा और महादेव के प्रति अपनी भक्ति को और गहरा कर सकेंगे। यह गीत महाकुंभ 2025 की आध्यात्मिक यात्रा को भव्य और प्रेरणादायक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह गीत जल्द ही दूरदर्शन और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगा। इससे महाकुंभ के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा मिलेगा और श्रद्धालु इसे व्यापक रूप से सुन सकेंगे।