Sikandar Box Office Collection : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सिकंदर' रविवार, 30 मार्च को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने ओपनिंग डे की शानदार शुरुआत की है ,लेकिन विक्की कौशल की 'छावा' के सामने फीकी रही है। ये फिल्म .आर. मुरुगादास के निर्देशन में बनी है। इस फिल्म में सलमान खान के अलावा सत्यराज, रश्मिका मंदाना, शरमन जोशी, काजल अग्रवाल और प्रतीक बब्बर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।
पहले दिन किया इतने का कलेक्शन :
रिपोर्टसे मिली जानकारी के मुताबिक पहले दिन 'सिकंदर' ने 26 करोड़ की कमाई की, जिसके चलते 'सिकंदर' साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन चुकी है। जबकि 'छावा' ने ओपनिंग डे पर 31 करोड़ की शानदार कमाई की थी। वहीं अगर फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनियाभर में फिल्म ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, बता दें इससे पहले फिल्म 'छावा' ने अपने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में पहले दिन 47.25 करोड़ की कमाई की थी। बता दें कि बीते कई दिनों से सलमान खान की फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है। साथ ही फैंस भी सलमान खान को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित थे, जिसका असर ईद के अवसर पर देखने को मिली है।
डायलॉग ने किया आकर्षित:
सिकंदर ए.आर. मुरुगादास के निर्देशन में बनी है, इस फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति की कहानी दिखाई गई है जो भ्रष्ट प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाता है। फिल्म में इमोशनल ड्रामा और जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। वहीं फिल्म के दर्शकों को डायलॉग काफी आकर्षित कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला के द्वारा दिया गया है।