रायपुर। प्रदेश के बहुचर्चित PSC घोटाला मामले लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसमें जेल में बंद कारोबारी श्रवण कुमार गोयल की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। CBI ने इस दौरान कोर्ट में श्रवण के खिलाफ चार्जशीट पेश किया है। इस चार्ज शीट में नौकरी के लिए रकम, CGPSC पर्चा लीक और ट्रांजैक्शन का पूरा डिटेल भी पेश किए गए हैं। बता दें कि इस मामले को लेकर अब तक नितेश, पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी, शशांक साहिल सोनवानी, भूमिका और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर की गिरफ्तारी हो चुकी है।
CBI के वकील ने पेश किया चालान :
इसी कड़ी में बीते दिनों पहले स्पेशल कोर्ट में CBI के वकील ने डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर और CGPSC के पूर्व चेरमैन टामन सोनवानी, और उनका बेटा साहिल, सोनवानी का भतीजा, बजरंग इस्पात के पूर्व डायरेक्टर श्रवण कुमार गोयल, की बहू भूमिका उनके बेटे शशांक के साथ नितेश के खिलाफ लगभग 465 पन्नों का चालान पेश किया। साथ ही CBI के वकील ने 15 पन्नों का समरी पेश की थी।
इतने लोगों की हुई गिरफ्तार :
CBI ने कारोबारी और पूर्व पीएससी चेयरमैन को परीक्षा भर्ती घोटाला मामले में दो माह पूर्व गिरफ्तार किया था। जिसके बाद मामले में सबूत के आधार पर कारोबारी के बहू और बेटे के साथ ही चेयरमैन के भतीजे को और बेटा को गिरफ्तार किया। इस पर कोर्ट को बनाते हुए CBI ने कहा कि, परीक्षा में वह सिंडिकेट काम करता था, पैसों का लेन-देन कर इसने पर्चा लीक किया था। जिसके लेकर पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक की भी जांच की गई है। हालांकि अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि जांच में साक्ष्य मिलने पर आरती को भी गिरफ्तार किया जाएगा।