Shraddha murder Case: श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब की समस्याएं और बढ़ गई है. साकेत कोर्ट ने मंगलवार को पूनावाला की ज्यूडिशियल कस्टडी 14 दिन और बढ़ा दी गई है। इस दौरान अफताब ने कस्टडी में पढ़ने के लिए कानून की कुछ किताबों की मांग की है।
READ MORE: इस देश की सरकार बांट रही FREE BEER, इसके ये हैं फायदे...
गर्म कपड़े मुहैया कराने का निर्देश दिया:
अफताब को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला के सामने साकेत कोर्ट में पेश किया गया. जहां उन्होंने जेल अधिकारियों से आफताब को गर्म कपड़े मुहैया कराने का निर्देश दिया। और अफताब ने अपने लिए कस्टडी में पढ़ने के लिए कानून की कुछ किताबों की मांग की है। बता दें आफ़ताब 12 नवंबर से हिरासत में है।
READ MORE: प्रेग्नेंसी की वजह से FEMALE EMPLOYEE को जॉब से निकाला, अब बॉस को देने पड़े 15 लाख
कहा तक पहुंची है तहकीकात:
श्रद्धा हत्याकांड में अब तक आफताब का नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट किया जा चूका है. जिसमें आफताब ने श्रद्धा की हत्या की बात स्वीकार की थी। 15 दिन पहले ही दिल्ली पुलिस आरोपी आफ़ताब को तिहाड़ जेल से सेंट्रल फोरेंसिक लैब लाई थी। जहां उसका वॉयस सैंपल लिया गया. दरअसल, इस केस कि तहकीकात में एक ऑडियो भी मिला है। जिसमें आफताब और श्रद्धा के बीच बहस हो रही है। इसी ऑडियो से आफताब की आवाज का मिलान करने के लिए पुलिस ने आफताब की आवाज रिकॉर्ड की।
READ MORE: गणतंत्र दिवस पर प्रमुख आकर्षण होंगी CRPF की महिला मार्चिंग, अधिकारियों ने दी जानकारी कहा अभ्यास जारी...
latest news Videos यहां देखें: