कुश अग्रवाल// बलौदा बाजार जिले के पलारी में 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती की पूर्व संध्या पर जिला स्तरीय पंथी प्रतियोगिता और शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नगर पंचायत पलारी के अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री दुर्गा महेश्वरी, अपर कलेक्टर भूपेंद्र अग्रवाल, आदिम जाति कल्याण विभाग के आयुक्त संजय कुर्रे सहित समाज के प्रमुख नेता उपस्थित थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए और बाबा गुरु घासीदास के संदेशों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
मुख्य अतिथि यशवर्धन वर्मा ने अपने संबोधन में बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती पर जिलेवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बाबा घासीदास का संदेश हमेशा सामाजिक समरसता और समानता का था, और हमें उनके आदर्शों का पालन करते हुए समाज में भेदभाव को समाप्त करना चाहिए।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण शोभायात्रा था, जिसमें समाज के महिला-पुरुष और बच्चे झूमते हुए भाग लेते दिखे। शोभायात्रा की शुरुआत समाज के धर्मगुरुओं से हुई, जो आगे-आगे श्वेत ध्वजा लेकर चल रहे थे। यह यात्रा नगर के विभिन्न प्रमुख स्थानों से होते हुए पूरे नगर में गूंजते संगीत और ढोल की थाप पर आगे बढ़ी।
यह जिला स्तरीय शोभायात्रा पिछले 20 वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही है। हर वर्ष बड़ी संख्या में लोग इस शोभायात्रा में भाग लेते हैं, जो सामाजिक एकता और भाईचारे का प्रतीक बन चुकी है। इस कार्यक्रम से समाज में जागरूकता फैलती है और बाबा गुरु घासीदास के विचारों को जीवन में उतारने की प्रेरणा मिलती है।