Kumbhraj News : मध्यप्रदेश के गुना जिले के कुंभराज तहसील के मृगवास में 3 नवंबर को शिवलिंग चोरी होने का मामला सामने आया था। अज्ञात तत्व मंदिर से शिवलिंग को उखाड़ कर ले गए थे। उसके बाद 9 नवंबर को फिर से आसमाजिक तत्वों ने तेजाजी मंदिर में गंदगी फेंकने की हरकत को अंजाम दिया था। इतना ही नहीं एकादशी के दिन हनुमान जी की प्रतिमा की आंखों पर गंदगी लगा दी थी।
पुलिस पर गंभीर आरोप
गांव में एक के बाद एक हुई घटनाओं पर कुंभराज, बीनागंज और गुना की जनता आक्रोशित हो उठी। स्थानीय लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर चक्काजाम किया और बाजार बंद रखा। करीब 5 दिनों तक बाजार बंद रखने के बाद पुलिस की आंखे खुली और एक 45 वर्षीय को गिरफ्तार करके मामले को रफादफा करने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है पुलिस ने बिना साक्ष्य के आरोपी बनाया है। पुलिस ने मामले में सही तरीके से जांच नहीं की है। पुलिस की जांच संदेह है। हम नहीं चाहते की कोई निदोष आरोपी फंसे।
हिंदू संगठनों की चेतावनी
स्थानीय लोगों का आक्रोश देख पुलिस ने शिवलिंग की तलाश के लिए अब एसआईटी गठित कर दी है। वही थाना प्रभारी और एक एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों पर 10 हजार रूपये का इलान भी रखा है। जिले हिंदू संगठनों ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पक्के सबूत नहीं मिले तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।