Shaligram Shila : अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए नेपाल के गंडकी नदी से लाई गयी शालिग्राम शिला अयोध्या के रामसेवक पुरम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखी गई हैं। नेपाल से लाये गए यह शालिग्राम शिला राम मंदिर में बन रहे भगवान श्री राम की प्रतिमा और माता सीता की प्रतिमा के लिए समर्पित है।
READ MORE : नेपाल की गंडकी नदी से अयोध्या धाम लाया गया रामलला की मूर्ति के लिए दो दिव्य शालिग्राम
शिलाओं को नेपाल से लेकर अयोध्या आए राम मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख सदस्य कामेश्वर चौपाल के अनुसार ये शिलाएं शालिग्राम ही हैं। इसका परीक्षण करके लाया गया है। इनसे भगवान की मूर्ति बनेगी, यह भी लगभग तय है।
READ MORE : फेसबुक अलर्ट ने बचाई फांसी लगा रहे युवक की जान, पैरेंट कंपनी मेटा हेडक्वार्टर ने यूपी पुलिस को भेजा अलर्ट
मगर यह मूर्ति कहां स्थापित होगी और गर्भगृह की मूर्ति इसी शिला से बनेगी? इसका निर्णय मूर्तिकारों की राय लेने के बाद अंतिम रूप से राम मंदिर ट्रस्ट ही करेगा। उन्होंने कहा कि इस शिला को अयोध्या लाने से पहले नेपाल सरकार ने इसका वैज्ञानिक परीक्षण कराया है। इसकी जानकारी वहां के सरकार ने लिखित रूप से दिया है।
Latest News Videos देखें: