Shah Rukh congratulated Sachin : सचिन तेंदुलकर बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने 16 अप्रैल को हुए मुंबई और कोलकाता के मैच में डेब्यू किया है और मुंबई की टीम ने जित हासिल किया है। जिसके बाद बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने ट्वीटर के जरिये सचिन तेंदुलकर को बधाई दी है। और कहा है की दोस्त के बेटे को पहली बार मैदान में खेलते देख के उन्हें काफी खुशी हो रही है। सचिन के बेटे ने कल पहली बार मुंबई इंडियंस की टीम से मैच कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ मैच खेला है और टीम मुंबई ने शाहरुख की टीम केकेआर को 5 विकेट से हरा दिया।
READ MORE : महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह में लाखों लोगों ने लिया हिस्सा, गर्मी इतनी की 11 लोगों ने गंवाई जान, सैकड़ों अस्पताल में हुए भर्ती
मैच खत्म होने के बाद शाहरुख़ खान ने ट्वीट किया है और कहा है की 'IPL में कॉम्पिटिशन चाहे जितना भी हो, लेकिन दोस्त के बेटे को मैदान में खेलते देख काफी खुशी हो रही है। ऑल द बेस्ट अर्जुन, ये सचिन के लिए एक प्राउड मोमेंट है।'
Watch Latest News Video:
https://www.youtube.com/channel/UCXhvhfX8B1_K6bwHnPogepw/