भोपाल। राजधानी में 4 जनवरी के दिन कई स्पा सेंटरों पर रेड मारी थी ,जिसमे क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता मिली थी। क्राइम ब्रांच टीम तब से ही जानकारी जुटाने में लगी हुई थी। अब इस पर कार्रवाई करते हुए तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है और इसके साथ ही 9 स्पा संचालकों पर FIR दर्ज भी कर दी है। अभी भी क्राइम ब्रांच की टीम लगातार जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
इन पर हुई थी कार्रवाई
बागसेवनिया में ग्रीन वैली स्पाॅ सेंटर- युवक 18, युवतियां 22
मानसरोवर नक्षत्र स्पॉ सेंटर- युवक 4, युवतियां 4
एमपी नगर स्थित मिकॉसो स्पाॅ सेंटर-युवती 3, युवक 5
नेहरू नगर वेलनेस स्पॉ सेंटर युवक-6 युवतियां-6
मारी दर्जनभर से अधिक जगह रेड
इस मामले में जानकारी देते हुए मुख्तार कुरैशी, एसीपी, क्राइम ब्रांच ने बताया था कि उन्हें भोपाल के कई स्पॉ सेंटर पर अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें मिली थी। पुलिस कमिश्नर भोपाल के निर्देश पर दर्जन भर से अधिक स्पॉ सेंटर पर रेड की गई थी, जिसमें से 4 स्पॉ सेंटर पर आपत्तिजनक हालत में मिले 33 युवक और 35 युवतियों को पकड़ा गया था।