BHOPAL : सागर में चार,भोपाल में एक और पुणे में एक गार्ड समेत 6 सिक्योरिटी गार्ड की हत्या करने वाला सीरियल किलर गिरफ्त में आ चुका है। चौकीदारों का सिर फोड़कर हत्या करने वाले सिरफिरे सीरियल किलर को भोपाल के बैरागढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया, प्रदेश के गृह मंत्री ने कहा, बहुत कठिन टास्क था सागर पुलिस को बधाई देता हूं। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान सीसीटीवी कैमरे के आधार पर हुई। जिसमें दिख रहा था की सोते हुए चौकीदार की हत्या करने के बाद सीरियल किलर लाश के पास देर तक बैठा रहा। वीडियो में दिख रहा है कि पहले एक बड़े हथियार से हमला करता है और फिर किसी छोटे हथियार से कई वार करता है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्यारा केसली सागर का रहने वाला शिवप्रसाद है।
हत्यारे शिवप्रसाद ने 6 हत्याएं करने की बात कुबूल की हैं। पूछने पर उसने बताया कि वो सिक्योरिटी गार्डों को मारने के मिशन पर है। वो ऐसे सिक्योरिटी गार्डों को टार्गेट करता था जो ड्यूटी के दौरान सोते रहते थे। पुलिस की पूछताछ में हत्यारे शिवप्रसाद ने बताया कि सोते हुए सिक्योरिटी गार्ड को मारने की प्रेरणा उसे KGF फिल्म से मिली थी, उसका मानना था की ऐसा करने से ड्यूटी पर सोने वाले चौकीदार डर कर अपनी ड्यूटी पर नहीं सोएंगे, आरोपी सागर और भोपाल में 2-2 हत्याएं कर चुका था। इससे पहले सागर में उसने अलग-अलग जगहों पर चार और 72 घंटे में ही तीन सुरक्षा गार्डों को मार गिराया था। 250 पुलिस कर्मियों की 10 टीमें पिछले दो दिनों से उसकी तलाश कर रही थीं।