India vs Australia semi final match: दुबई में आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिय़ा के बीच खेला जाएगा। साल 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में भारत की नजर ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार का हिसाब चुकता करने पर होगी। हालांकि इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को अहमदाबाद में हराकर वनडे वर्ल्ड कप जीता था। वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलिय़ा को टी20 विश्व कप 2024 में हराकर भारत ने वनडे विश्व कप फाइनल की हार का हिसाब चुकता किया था।
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को दिया करार जवाब :
बता दें भारत इस तीनों लीग मैच को जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचा गई है। वहीं दूसरी ओर 3 में से 2 मैच ऑस्ट्रेलिया की बारिश की भेंट चढ़ गई। इन सब में भारत के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि इस मध्य क्रम में विराट कोहली हार्दिक पंड्या और श्रेयस अय्यर रन बना रहे हैं। वहीं, वरुण चक्रवर्ती के रूप में मिस्ट्री स्पिनर है, जिसने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को करार जवाब दिया है।
India's Probable Playing xi:
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर) हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती
Australia's Probable Playing xi:
ट्रेविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, एडम ज़म्पा
इन दिन होगा महा मुकाबला :
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का 1 सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को दोपहर 2:30 बजे -दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बीच होगा। 2 सेमीफाइनल - दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड के बीच 5 मार्च (बुधवार) को दोपहर 2:30 बजे - गद्दाफी स्टेडियम - लाहौर में होगा। इसके साथ ही फाइनल मैच दोपहर 2:30 बजे 9 मार्च (रविवार) को गद्दाफी स्टेडियम - लाहौर और दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा।