School prayer in school : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मॉडल सीएम राइज रशीदिया स्कूल में दो शिक्षकों के नमाज पढने का मामला सामने आया है वो भी क्लास में। इन दो टीचर्स ने पहले बच्चों को क्लास से बाहर निकाला, फिर नमाज पढ़ी।
READ MORE : मध्य प्रदेश में अफसर बेटे ने खेतों में जाकर किया माँ से दिल छु लेने वाला संवाद, पहली बार वर्दी में आया बेटा
यहाँ प्रतिदिन ऐसे नमाज अदा की जाती है जबकि, बाकी क्लास में बच्चे पढ़ते मिले। स्कूल के ही कुछ अन्य शिक्षकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि शुक्रवार को यहां बच्चे भी नमाज पढ़ते हैं, इसके बारे में सब जानते हैं, लेकिन कोई कुछ नहीं कहता। मामले में जब प्रिंसिपल केडी श्रीवास्तव से पूछा गया, तो उन्होंने कहा- मुझे इसकी जानकारी नहीं है। न ही मेरी नजर में कभी ऐसी कोई गतिविधि आई है।
READ MORE : महासमुंद जिले में छुरीडबरी शासकीय स्कूल के 3 शिक्षकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, छात्राओं से करते थे अश्लील हरकत
वैसे तो ऐसी धार्मिक गतिविधियों को लेकर शासन से कोई स्पष्ट निर्देश नहीं हैं, लेकिन ड्यूटी के दौरान परिसर या क्लास में नमाज आदि नहीं की जा सकती। मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो का कहना है कि क्लास में धार्मिक गतिविधि करना कानूनन गलत है। अगर ऐसा हो रहा है, तो हम संज्ञान लेंगे। नोटिस भेजेंगे।
watch latest News Video: