रायपुर : छत्तीसगढ़ में साय सरकार का एक साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर सीएम ने आज सर्किट हाउस में मंत्रियों के साथ प्रेस कांफ्रेंस की है। ऐसे में सुशासन के एक साल के कार्यकाल पर डिप्टी CM अरुण साव का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि, विष्णुदेव सरकार का एक साल उपलब्धियां से भरा रहा है। मोदी की हर गारंटी पूरा करने का काम सरकार ने किया है। PSC घोटाले के आरोपी जेल में हैं, युवाओं का विश्वास लौटा है।
जांच एजेंसी उचित कार्यवाई कर देगी सजा :
युवाओं के चेहरे पर मुस्कान लौटी देखकर सुकून मिलता है। आने वाले चार सालों में छग विकसित हो यह प्रयास होगा। पं. प्रदीप मिश्रा के कथा में सौरभ चंद्राकर, रवि उत्पल पहुंचे हुए इस मामले में कांग्रेस के बयान पर DCM अरुण साव ने तंज कसते हुए कहा, कांग्रेस पार्टी केवल आरोप लगाना जानती है। जिन्होंने महादेव के नाम पर घोटाला किया है,उनके मुंह से ये सब शोभा नहीं देती है। ऐप से पैसा कमाया, ऐप चालू किया जांच एजेंसी उचित कार्यवाई कर रही हैं।