बॉलीवुड में स्टार किड्स अपने माता-पिता की विरासत को आगे ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस बीच रिपोर्ट्स की माने तो इस लिस्ट में एक और नाम जल्द जुड़ने की संभावना है। जी हां, क्रिकेट आइकन सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर (Anjali Tendulkar) की लाडली बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्टार डॉटर को एक्टिंग में बेहद दिलचस्पी है और वह इसके लिए मेहनत भी कर रही हैं। वह एक्टिंग भी सीख रही है और कुछ ब्रांड एंडोर्समेंट का भी हिस्सा रही हैं।
सोशल मीडिया सेंसेशन हैं सारा तेंदुलकर
वहीं उम्मीद लगाई जा रही है कि सारा अपने एक्टिंग स्किल्स से दर्शकों को आश्चर्यचकित कर सकती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सारा काफी टैलेंटेड हैं और उनके पेरेंट्स हर डिसीजन में उनका सपोर्ट करते हैं। इससे पहले भी कयास लगाए जा रहे थे कि सारा शाहिद कपूर के साथ डेब्यू करेंगी। सचिन की बेटी सोशल मीडिया सेंसेशन हैं और अपने फैशन को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 1.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
शोबिज की दुनिया में डेब्यू का इंतजार
सारा के फैशन सेंस और सोशल मीडिया पर मौजूदगी को देखते हुए हर कोई उनके शोबिज की दुनिया में डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं। सारा अपने मॉडलिंग की शुरुआत कर चुकी है। सारा की लगभग सभी तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं। शॉर्ट ड्रेसेस, कैजुअल वियर, एथनिक से लेकर जिम वियर तक, सारा किसी भी कपड़े को फैब बनाना बखूबी जानती हैं। बता दें कि सचिन की बेटी ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है और वह यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से मेडिसिन में बैचलर हैं।