MP IPS Officer Transfer News : छिंदवाड़ा : मध्यप्रदेश के नए मोहन सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक सर्जरी करते हुए छिंदवाड़ा के SP को बदल दिया है। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत अब से छिंदवाड़ा के नए पुलिस अधीक्षक संजय सिंह होंगे। पुलिस मुख्यालय में पदस्थ अजय सिंह को छिंदवाड़ा एसपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके साथ ही लोकसभा चुनवा को देखते हुए संजय सिंह को तत्काल प्रभाव से पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए है।
विनायक वर्मा को दिल्ली में सीबीआई भेजा
बता दें कि मध्य प्रदेश कैडर के साल 2013 बैच की आईपीएस विनायक वर्मा सीबीआई डेपुटेशन पर गए। गृह विभाग में सीबीआई में पुलिस अधीक्षक की नियुक्ति के आदेश के बाद रिलीव किया गया है। बता दें कि विनायक वर्मा 5 साल के लिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहेंगे। बता दें कि मार्च 2023 में डिंडोरी में नाबालिक बच्चों के धर्मांतरण के मामले में सरकार ने संजय सिंह को हटाकर पीएचक्यू में पदस्थ किया था।
