भोपाल | प्रदेश के दुग्ध उत्पादों का स्थानीय ब्रांड सांची अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कदम रखने जा रहा है। उसने सबसे पहले नेपाल और भूटान के बाजार में अपने दुग्ध उत्पाद बेचने की तैयारी की है। विदेश में सहकारी संघों के उत्पाद निर्यात करने वाली एजेंसी से स्वीकृति मिलते ही सांची के उत्पाद विदेशी धरती पर भी बिकने लगेंगे।
मध्यप्रदेश के दुग्ध उत्पादों का स्थानीय ब्रांड में से एक सांची अब अंतराष्ट्रीय बाजार (International Market) प्रवेश करने जा रहा है, और प्रदेश ने अब इसकी तैयारी भी कर ली है | इसकी शुरुआत नेपाल और भूटान से होगी, विदेश में सहकारी संघों के उत्पाद निर्यात करने वाली एजेंसी से स्वीकृति मिलते ही सांची के उत्पाद विदेशी धरती पर भी बिकने लगेंगे।
बता दें की सांची ब्रांड विदेशी बाजार में पहले सांची की मिठाइयां और घी बेचने की तैयारी कर रही है | अधिकारियों का कहना है की, शुरआती दौर में लांग टाइम यूज़ प्रोडक्ट भेजे जाएंगे जिसे स्टोर करने की समस्या न हो | सांची का घी सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाले उत्पादों में शामिल है इसके साथ ही सांची ब्रांड के मिठाइयों की बात करें तो पड़े को भी लोगों द्वारा बेहद पसंद किया जाता है | इन उत्पादों को विदेश के सुपर मार्केट और मॉल में उतारा जाएगा, ताकि सीधे लोगों तक पहुंचें।
इस आधार पर निर्यात किये जायेंगे उत्पाद
बाजार में फीडबैक और मांग के अनुसार अन्य उत्पादों का निर्यात किया जायेगा | जानकारी अनुसार सांची ब्रांड के उत्पाद के निर्यात के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, बस इंतजार है तो भारतीय निर्यात निरीक्षण परीक्षा से अनुमति का, इसके बाद सहकारी निर्यातों का समन्वय करने वाली संस्था National Co-operative Exports Ltd (एनसीईएल) की अनुमति लेनी होगी | जिसके बाद साँची के उत्पादों को विदेशी बाजार में भेजे जा सकेंगे | हालांकि इससे पहले कमोडिटी मार्केट में सांची का पाउडर और बटर बेचा जा रहा है, लेकिन इन उत्पादों पर सांची की ब्रांडिंग नहीं होती है। बता दें कि प्रदेश में सांची के चार प्लांटों में दुग्ध उत्पाद बनाए जाते हैं।