violence case: उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को एक हिंसक घटना हुई है. दरअसल शाही जामा मस्जिद सर्वे के दौरान यहां का माहौल गरम हो गया था. जिसके बाद आज जुमे की नमाज को लेकर कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया है. इसके साथ ही शहर में सुरक्षा को लेकर मुरादाबाद मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि, शहर में कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया है.
पुलिस ने निकला फ्लैग मार्च :
वहीं आम लोगों से मंडलायुक्त ने अपील की है कि, जुमे की नमाज के लिए शाही जामा मस्जिद में न आएं, बल्कि अपने इलाके की मस्जिदों में ही जाएं. इस मामले में पुलिस प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में बैरिकेडिंग और चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात किया है. वहीं पुलिस प्रशासन ने गुरुवार देर रात फ्लैग मार्च निकला है.और जामा मस्जिद के आसपास के इलाके में लगभग 20 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं.
इलाके में बंद इंटरनेट कनेक्शन :
जानकारी के मुताबिक संभल में शाही जामा मस्जिद सर्वे के कुछ लोगों में हिंसा घटना के बाद यहां का माहौल गरम हो गया. जिसके चलते संभल में इंटरनेट कनेक्शन को बंद करा दिया है. ऐसे में संभल जामा मस्जिद के सर्वे का मामला अब सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है. जिस लेकर आज कोर्ट में आज सुनवाई होने वाली है.