Indias Got Latent Controversy : 'इंडिया गॉट लेटेंट' विवाद मामले में शो के ऑर्गनाइजर समय रैना ने विवादी के बयान के बाद पहला रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने सोशल मिडिया के इंस्टाग्राम और एक्स पर एक स्टोरी पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि, 'उनका मकसद इस बीच सिर्फ लोगों को हंसाना था'। वहीं इस विवाद के बाद उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल से 'इंडिया गॉट लेटेंट' शो के सभी एपिसोड और उससे जुड़ी वीडियो डिलीट कर दिया है।
शो आयोजकों पर हुई कार्रवाई :
दरअसल समय रैना पर आरोप हैं कि, 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के हालिया एपिसोड में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर अपूर्वा मखीजा, यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया, आशीष चंचलानी और इस शो के जज सहित पैनल पर सी बीच अन्य लोग शामिल हुए थे। उन्होंने शो के दौरान अश्लील कॉमेडी को प्रमोट किया था। जिसके बाद बतौर जजेस भाग लेने वाले लोग और शो के सभी आयोजकों को सहित लगभग 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ IT अधिनियम की धारा 67 और संबंधित BNS की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। शो के पहले एपिसोड से लेकर छठे एपिसोड तक इसमें शामिल सभी व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।
'एजेंसियों को करूंगा सहयोग' :
इस सन्दर्भ में कड़ा कदम उठाते हुए समय रैना ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सभी वीडियोज अपने यूट्यूब से डिलीट करते हुए ट्विट करते हुए लिखा कि, उनके साथ जो कुछ भी हो रहा है उसे झेलना काफी मुश्किल हो गया है। इसके अलावा एक्स पर समय रैना ने लिखा कि, 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' के सभी वीडियो मैंने अपने चैनल से हटा दिए हैं। जो कुछ भी मेरे साथ हो रहा है इसके लिए संभालना बहुत मुश्किल है। मेरा एक मात्र उद्देश्य लोगों के साथ अच्छा समय बिताना और उन्हें हंसाना था। 'मैं सभी एजेंसियों के साथ यह सुनिश्चित करने के लिए पूरा सहयोग करूंगा कि उनके द्वारा किए जा रहे सभी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो पाए'।
AICWA ने लगाया काम पर प्रतिबंध :
यूट्यूब को पत्र लिखकर महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने शो के सभी एपिसोड हटवा दिया है। ऑल इंडिया सिने वर्क एसोसिएशन (AICWA) ने भी इस मामले में कड़ा कदम उठाया है। 'इंडियाज गॉट लेटेंट' से जुड़े सभी लोगों पर AICWA ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब कोई भी क्षेत्रीय फिल्म हाउस या बॉलीवुड प्रोडक्शन उनके साथ काम नहीं करेगा। 'इंडिया गॉट लेटेंट' विवाद में IT अधिनियम की धारा 67 और संबंधित BNS की धाराओं के तहत कार्रवाई हुई है। शो के पहले एपिसोड से लेकर छठे एपिसोड तक इसमें शामिल सभी व्यक्तियों सहित कुल 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों में मुताबिक रणवीर अलाहबादिया और समय रैना से पुलिस ने कोई बयान नहीं लिया है। लेकिन जल्द ही ये दोनों अपने स्टेटमेंट विभाग के पास रिकॉर्ड करा सकते हैं।