खेल। आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आज यानी 26 अप्रैल को टूर्नामेंट का 39 वां मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के बीच टक्कर होगी।
बता दें कि, इस सीजन दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अच्छी लय में नजर आ रही हैं। उम्मीद है की इस मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। कल यानी 25 अप्रैल को आईपीएल में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया।
इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके टीम के सामने 187 रन बनाए। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं हुई थी और अंत में चेन्नई इस मैच को 11 रनों से हार गई। सवाल उठाए जा रहे हैं।
1. कब होगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जाने वाला मैच आज यानी 26 अप्रैल को खेला जाएगा।
2. किस मैदान पर होगी दोनों टीमों के बीच टक्कर?
MCA Stadium पर होगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच टक्कर।
3. कितने बजे शुरू होगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच यह मैच शाम 7:30 बजे खेला जाएगा जबकि इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा।
4. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
दोनों टीमों का स्क्वाड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, जेसन बेहरेनडोर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, लवनीथ सिसोदिया समेत सिद्धार्थ कौल।
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, जोस बटलर, रेसी वान डर डुसेन, अनुनय सिंह, केसी करियप्पा, नाथन कुल्टर नाइल, जिम्मी नीशम, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शुभम गढ़वाल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, कुलदीप सेन, तेजस बरोका, डेरिल मिचेल, करुण नायर, ओबेड मकॉय, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, शिमरॉन हेटमायर।