road accident with education minister : छत्तीसगढ़ राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल की गाडी को उन्ही के फालोगार्ड की गाडी ने टक्कर मार दी है जिसके बाद वे सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए है और उन्हें मामूली रूप से चोंटे भी आई है। पर उनकी गाडी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। शिक्षा मंत्री उमेश पटेल रायपुर से अपने काफिले के साथ अपने गाँव खरसिया जाने के लिए निकले थे।
READ MORE : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हुए कोरोना से संक्रमित, कई मंत्रियों और अधिकारियों से थे संपर्क में
और उनका काफिला रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे स्थित भोजपुरी टोल प्लाजा से गुजरते वक्त वे अपनी कार में ही भोजन कर रहे थे तब उन्होंने अपने ड्राईवर से कार की स्पीड कम करने को कहा था जिसके बाद उनकी कार की रफ़्तार कम ही थी। तब उनके पीछे- पीछे जा रहे फालोगार्ड ने ध्यान नहीं दिया जिसके नास से उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सीधे मंत्री की गाडी से टकरा गई। जिसके बाद मंत्री की गाडी भी अनियंत्रित होकर सामने की तरफ डिवाइडर से जा कर टकरा गई। घटना बीती रात 9 बजे की है इस सड़क दुर्घटना में शिक्षा मंत्री उमेश पटेल को मामूली चोंटे आई है पर उनकी गाडी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके बाद उन्होंनेबिलासपुर में इलाज कराया और कार बदलकर अपने गांव खरसिया रवाना हो गए। घटना हिर्री थाना क्षेत्र के पास की है।
Watch Latest News Videos:
https://www.youtube.com/channel/UCXhvhfX8B1_K6bwHnPogepw/