रायपुर : छत्तीसगढ़ में राजस्व पटवारी संघ की हड़ताल जारी है। जिसके चलते प्रदेश स्तर पर पटवारी ने ऑनलाइन काम बंद कर दिया है। जिससे लोगों काफी समस्याओं क सामना करना पड़ रहा है। दरअसल 16 दिसंबर 2024 से पटवारी संघ की हड़ताल लगातार जारी है।
इस दौरान पटवारी सरकार से पूर्ण संसाधन और नेट भत्ता देने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा मांगे पूरी नहीं होने पर ऑनलाइन काम बंद रहेंगे। दूसरी और ऑनलाइन काम नहीं होने से आम जनता परेशानी हो रही है।