रिपोर्टर - इमरान खान
नारायणपुर: नारायणपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए चुनावी घमासान जोरों पर चल रह है। भाजपा और कांग्रेस के नेता जीत का दावा कर रहे हैं। पिछले 25 साल से नगर पालिका में कब्जा जमाए कांग्रेस पार्टी इस बार भी जीत मिलने की बात कह रही हैं। वहीं भाजपा ढाई दशक का वनवास खत्म कर शहर में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का दम भर रही हैं।
अधिकारीयों में साथ रवाना हुई मतदान दल
वही सोमवार को प्रेक्षक श्रीकांत वर्मा एवं रिटर्निंग आफिसर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई की उपस्थिति में सेक्टर अधिकारियों के साथ पोलिंग पार्टियां जिसमें पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक एक, दो एवं तीन मतदान हेतु जरुरी सामग्रियों के साथ मतदान केन्द्रों के लिए हरि झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया गया।
अध्यक्ष के लिए दो प्रत्याशी मैदान में
नगरीय निकाय चुनाव के तहत 11 फरवरी को नगर पालिका क्षेत्र के अध्यक्ष व 15 वार्डों में पार्षद पदों के लिए चुनाव होगा। नगर पालिका क्षेत्र के 15 वार्ड में 36 प्रत्याशी और अध्यक्ष के लिए 02 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। नगरीय निकाय के अन्तर्गत 16 हजार 811 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 8 हजार 881 महिला 7 हजार 928 पुरूष व 2 तृतीय लिंग मतदाता है।
आयोग के निर्देशो का हो रहा पालन
रिटर्निंग ऑफिसर एवं अपर कलेक्टर बीरेंद्र बहादुर पंचभाई ने कहा कि सभी मतदान अधिकारी निर्वाचन आयोग के निर्देशो का पालन करते हुए निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्णं रूप से मतदान सम्पन्न कराएं। स्ट्रांग रूम नियमों के तहत् बनाने के लिए कार्य शुरू हो गया है साथ ही बाहर एवं मैन गेट के पास बांस तथा बल्ली के बेरिकेड्स बनाया गया है। यहां नगर पालिका क्षेत्र के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों व सभी 15 वार्डों के पार्षदों पद के अभ्यर्थियों के मतों की गिनती 15 फरवरी को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्ट्रांग रूम बनाया गया है।