डिंडोरी: मध्यप्रदेश के डिंडोरी से आत्महत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां रिटायर्ड आर्मी मैन ने शासकीय मॉडल स्कूल के कैंपस में फांसी लगातार अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। स्कूल के बच्चों ने जब आर्मी मैन के शव को फंदे से लटका देखा तो तत्काल पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल प्रभाव से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज और मामले में आगे की जांच शुरू की।
जिले के करंजिया थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल, यह पूरा मामला जिले के करंजिया थाना क्षेत्र का है। जहां 40 वर्षीय मनीष तिवारी आर्मी से रिटायर होने के बाद मॉडल स्कूल करंजिया में पीटीआई टीचर के पद पर काम कर रहे थे। जिन्होंने कैंपस में मंगलवार की दरमियानी रात रेलिंग में फांसी लगा ली। टीचर ने आत्महत्या क्यों की अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। वही पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
दो साल पहले ही बने थे टीचर
बताया जा रहा है कि मनीष तिवारी दो साल पहले ही पीटीआई टीचर के पद पदस्थ हुए थे। जो की स्कूल कैंपस में बने क्वॉर्टर में रहते थे। जांच के दौरान पुलिस को मौके पर किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस स्कूल स्टाफ और स्टूडेंट्स से पूछताछ कर रही है।
मामला जावर थाना क्षेत्र के ग्राम बिलपान की
इसके साथ ही मध्य प्रदेश के सीहोर स्थित आष्टा में 4 सगे भाइयों ने अपने ही बड़े भाई की बेरहमी से हत्या कर मौत के घाट उत्तार दिया। जिसमे आरोपियों के दोस्तों ने भी साथ दिया। फ़िलहाल पुलिस ने दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। वही दो की तलाश जारी है। आरोपी ने हत्या के लिए टंगिया और लाठी-डंडों का इस्तेमाल किया था। हत्या का यह पूरा मामला जावर थाना क्षेत्र के ग्राम बिलपान की है।
खेत में भैंस के जाने की वजह से की हत्या
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने हत्या को अंजाम खेत में भैंस के जाने की वजह से दिया। दरअसल, मृतक नरबत (40 वर्ष) पिता अंबाराम सूर्यवंशी का भैस अक्सर छोटे भाई के खेत में चल जाता है। जिसकी वजह से उसकी फसलों को नुकसान होता है। ऐसे ही बीते दिन भी भैस खेत में चला गया। जिसकी वजह से आक्रोश में आकर भाइयों ने इस वारदात को अंजाम दिया। वही पुलिस ने आरोपियों की पहचान संजू, सिद्धूलाल, देवकरण और भूरू के रूप में की है। जिनकी तलाश पुलिस लगातार कर रही है। यह घटना मंगलवार की बताई जा रही है।