Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के शहडोल में धर्म परिवर्तन करने का मामला सामने आ रहा है. इस मामले में एक कमरे में 40 आदिवासियों को क्रिश्चियन समुदाय के लोग धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहे थे. पड़ोसियों ने पुलिस में शिकायत की और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे. उसके बाद सभी 40 आदिवासियों को आजाद कराया और चार लोगों को हिरासत में लिया है. रूम की तलाशी के दौरान धर्मांतरण से संबंधित कई पुस्तके मिली.
वार्ड नंबर 18, घरौला मोहल्ला, कोतवाली क्षेत्र, शहडोल जिले में एक महिला के मकान में एक घटना घटी है. पुलिस को सूचना मिली थी कि इस मकान में 40 से अधिक आदिवासी समुदाय के ग्रामीण एकत्रित हुए हैं बंद कमरे में इस मिलावट के शक के तहत, आस पास के क्रिश्चियन समाज के लोग आदिवासियों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहे थे। पुलिस की पहुंचने के बाद, धर्मांतरण के खेल को रोका गया और भारी मात्रा में धर्मांतरण संबंधी साहित्य पुस्तकें बरामद की गईं। इसके अलावा, 40 से अधिक आदिवासियों को उनके चंगुल से मुक्त करवाया गया। पुलिस द्वारा धर्मांतरण के प्रेरणा देने वाले 4 लोगों की जांच और पूछताछ की जा रही है।
दोनों पक्षों में काफी मारपिट
जिले के केशवाही चौकी अन्तर्गत धर्म परिवर्तन कराने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ था. इस विवाद में काफी लोगों को चोट भी लगी थी. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किए है. केशवाही चौकी और धनौरा गांव में आदर्श प्रजापति और पास्टर शिव के साथ इनके साथियों के साथ विवाद हुआ था. दोनों पक्षों में काफी मारपिट हुई थी. इस बाच दोनों पक्षों के लोग घायल हुए थे. इस मामले में यस सामने आया है की सनातनी परिवारों को डरा धमकाकर धर्म परिवर्तन कर रहे है और इसी बात को लेकर विवाद हुआ है.