School Recognition Cancelled: मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने टीकमगढ़ के 16 प्राइवेट स्कूलों पर कार्रवाई करते हुए मान्यता रद्द कर दी है। हैरानी की बात यह है कि जिन स्कूलों की मान्यता रद्द की गई है उस लिस्ट में बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम उमा भारती की मां का स्कूल भी शामिल है। उमा भारती की मां का स्कूल माता बेटी बाई स्कूल है।
उमा भारती के मां के स्कूल माता बेटी बाई स्कूल की मान्यता शिक्षा विभाग ने स्कूल में लैब, टॉयलेट, खेल मैदान और पुस्तकालय नहीं होने के चलते रद्द की है। यह स्कूल टीकमगढ़ के बड़ागांव धसान में संचालित होता है। इस स्कूल को उमा भारती के भाई चलाते थे।
जिले के 16 स्कूलों की मान्यता रद्द
शिक्षा विभाग ने टीकमगढ़ जिले के 16 स्कूलों की मान्यता रद्द की है। इन स्कूलों में करीब 55 हजार बच्चे शिक्षा ग्रहण करते है। मान्यता रद्द होने से अब इन बच्चों के भविष्य पर खतरे की घंटी बजी है। वही बच्चों के परिजन भी चिंतत होने लगे है।
क्यों की गई मान्यता रद्द?
दरसअल, शिक्षा विभाग के नियमानुसार किसी भी हायरसेकंडरी स्कूल को संचालित किए जाने के लिए स्कूल में लैब, टॉयलेट, खेल मैदान और पुस्तकालय समेत अन्य व्यवस्थाए होना जरूरी होता है, लेकिन टीकमगढ़ के इन 16 स्कूलोंं में ये सभी व्यवस्थाओं की कमी पाई गई है। शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने इन स्कूलों का निरिक्षण किया था।
इन स्कूलों की मान्यता रद्द
सरोज हायरसेकंडरी स्कूल
माता बेटी बाई हायरसेकंडरी स्कूल
सूर्य सागर दिगम्बर स्कूल
श्री राम बालसंस्कार
हनुमत हाईस्कूल
जी एल व्यास कान्वेंट स्कूल
टीकमगढ़ पब्लिक स्कूल
बालाजी पब्लिक हाईस्कूल
कल्पना हाईस्कूल समेत अन्य नाम शामिल है।