Ramcharitmanas Controversy: रामचरितमानस पर समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान ने हंगामा मचा दिया है. जिसपर आये दिन राजनीति हो रही है. समाजवादी पार्टी की आलोचना बीजेपी ने तो की ही है अब इस पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा इस मुद्दे पर बेवजह वाद- विवाद करना ही गलत है, हमें रामचरितमानस के मूल तत्व को समझना होगा.
READ MORE: रामसेवक पुरम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखी गई नेपाल के गंडकी नदी से लाई गयी शालिग्राम शिला
मरा- मरा कहेंगे तो भी आखिरी में राम ही बोलेंगे: बघेल
पत्रकार के सवाल से मुख्यमंत्री बघेल ने कहा " बात रामायण के बारे में है राम को किसी भी रूप में देखिये चाहे आप मरा- मरा कहिये आखिर में राम- राम निकल ही जाएगा... क्या फर्क पड़ता है, आप किसी भी नाम से जपें. रामचरितमानस के सकारात्मक पहलु हैं जिन्हें स्वीकार किया जाना चाहिए. वाद-विवाद करना करना गलत है, जो अछि चीजें हैं उसे ग्रहण कर लीजिये, दो चार चौपाई से ग्रंथ को कोई फर्क नहीं पड़ता है, मूल तत्व को समझना जरूरी है. हर बात हर एक व्यक्ति के लिए सही नहीं होता.
READ MORE: एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
अब जानते हैं क्या है रामचरितमानस विवाद:
कुछ दिनों पहले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस की कुछ चौपाइयों पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि जो धर्म आदिवासी, दलित, पिछड़े और महिलाओं का विरोध करता है, ऐसे धर्म का सत्यानाश हो. उन्होंने कहा रामचरितमानस में कुछ पंक्तियां जिनमें 'तेली' और 'कुम्हार' जैसी जातियों के नामों का उल्लेख है जिससे लाखों लोगों की भावनाएं होती हैं. इनपर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.
READ MORE: इमरान खान की हत्या की साजिश में पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री शेख रशीद को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Latest News Videos देखें: