Ramadan: मुस्लिम समुदाय का पवित्र रमजान महीने की शुरुआत आज से हो गई है. इसे मुस्लिम समुदाय के लिए परम पवित्र माना जाता है. इस पवित्र महीने की शुरुआत चांद देखने के बाद से होती है।
READ MORE : मध्यप्रदेश में आगामी 4 दिनों तक जारी रहेगा ओले-तेज आंधी और बारिश, बढ़ सकती है किसानों की मुश्किलें
यह महिना कभी 29 दिन का होता है तो कभी 30 दिनों का. इस महीने की शुरुआत होते ही मुस्लिम समुदाय के लोग रोज रोजा रखन शुरू कर देते हैं. जिसे (उपवास को) अरबी शब्द में सौम कहा जाता है, शायद इसलिए इस मास को अरबी में माह-ए-सियाम भी कहते हैं। इसे फारसी में रोजा कहते हैं। आज 24 मार्च से यह पाक शुरू हो रहा है. आज पहला रोजा है.
READ MORE : आज बस्तर दौरे पर रहेंगे देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, CRPF के स्थापना दिवस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
यह हर मुसलमान के लिए रोजा रखना आवश्यक माना गया है. इसकी शुरुआत सुबह सहरी के साथ होता है और फिर शाम होने के पहले इफ्तार करके रोजा खोला जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रमजान महीने के शुरू होने पर शुभकामनाएं दी है.
Watch Latest News Videos: