Rakhi Sawant Marriage: राखी सावंत की पर्सनल लाइफ हमेशा सुर्ख़ियों पर बनी होती है. कभी उनके सीक्रेट हसबैंड पर तो कभी सीक्रेट वेडिंग चर्चा में है. अब इसी बीच एक्ट्रेस राखी सावंत का दावा है कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी कर ली है, लेकिन इस बात पर ट्विस्ट यहाँ आता है जब आदिल खान इस शादी से साफ़ इनकार कर रहे हैं. आदिल के इनकार पर अब राखी सावंत का रिएक्शन सामने आया है.
READ MORE: RRR के ‘नाटू नाटू’ गाने ने जीता बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का खिताब
आदिल के शादी से इनकार पर बोली राखी सावंत:
अब आदिल खान इस शादी से साफ़ इनकार कर दिए हैं जिसके बाद राखी सावंत काफी दुखी हैं. उन्होंने अपनी शादी को वैध भी बताया है. एक interview में राखी ने कहा कि " आदिल ने मुझसे अपनी बहन के शादी के चलते एक साल तक अपनी शादी को रिवील न करने के लिए कहा था. मैंने आदिल पर भरोसा कर Bigg Boss Marathi Season 4 में चली गई".
READ MORE: सीरियल अलीबाबा में SHEEZAN KHAN के रिप्लेस में आएंगे ABHISHEK NIGAM, शो में होगा नया ट्विस्ट
"लेकिन जब मैं Bigg Boss के घर में थी तो घर के बाहर कई चीजें हुईं, जो मेरी लिमिट के बाहर थी. इसलिए मैंने अपने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर की. मैं दरी हुई थी. वह मुझसे बहुत प्यार करता है लेकिन फिर भी वह मेरी शादी से क्यों इनकार कर रहा है. पक्का उसकी फैमिली की तरफ से प्रेशर आ रहा होगा.”
READ MORE: आरोपी पुलकित आर्य का होगा नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट, कोर्ट ने दी मंजूरी
latest news video यहां देखें: