Rajeev Ranjan Singh: लालू यादव के परिवार और पार्टी के नेताओं पर सीबीआई और ईडी के सिकंजे पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जो कि बिहार के राजनेता हैं. ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है. और कहा है 2024 में भारत को भाजपा मुक्त बनाना ही है. बता दें शुक्रवार को लालू यादव के तीन बेटियों के दिल्ली वाले घरों पर जांच कर रही है, वहीं आज शनिवार को उनके बेटे तेजस्वी यादव को CBI ने दिल्ली हेड क्वाटर पर पूछताछ के लिए बुलाई है. जिस पर ललन सिंह भडके हुए हैं.
READ MORE: ली कियांग बने चीन के नए प्रधानमंत्री, शी जिनपिंग के हैं बेहद करीबी दोस्त
ललन सिंह ने ट्विट कर बीजेपी पर जोरदार हमला बोला:
उन्होंने ट्विट पर लिखा है कि " नौकरी के बदले जमीन मामले में सीबीआई दो बार जांच कर साक्ष्य नहीं जुटा पाई। लेकिन 9 अगस्त 2022 के बाद अचानक दिव्यशक्ति से उनको साक्ष्य मिलने लग गया और माननीय लालू प्रसाद जी एवं उनके परिजनों के यहां भारी छापेमारी हुई, खोदा पहाड़ निकली चुहिया।"
READ MORE: जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू- राबड़ी के बाद आज तेजस्वी यादव से पूछताछ करेगी CBI
2024 में देश भाजपा मुक्त होगा:
उन्होंने आगे लिखते हुए कहा "अरे भाई...! साक्ष्य नहीं भी मिलता तो साक्ष्य दिखाने के लिए पालतू तोतें कुछ भी कर सकते हैं। गाय का सींग भैंस में और भैंस का सींग गाय में जोड़ रहे हैं। अखबार कहता है- 'एके इंफोसिस्टम के कारण छापा डाला गया है'... जिसका नौकरी से कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन खैर पालतू तोतें अपने मालिक का निर्देश पाकर कुछ भी कर सकते हैं, अघोषित आपातकाल जो है। गर्भवती महिला और छोटे-छोटे बच्चों के साथ इस तरह का निर्मम आचरण देश में पहली बार हुआ है, देश इसको याद रखेगा। दमन चाहे जितना कर लें, 2024 में देश भाजपा मुक्त होगा।"
READ MORE: स्वर्गीय अभिनेता सतीश कौशिक का आखिरी कॉमेडी शो 'पॉप कौन' का ट्रेलर हुआ रिलीज,यहाँ देखें ट्रेलर
Watch Latest News Video: