रायपुर। fire news : राजधानी रायपुर के भाठागांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर राखी 4 संजीवनी 108 एम्बुलेंस में अचानक आग लग गयी। इस दौरान आसपास इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी अनुसार ये सभी एम्बुलेंस खराब थी और अस्पताल के बाहर पार्क करके रखी गयी थी। एक एम्बुलेंस में आग लगी और उसके बाद देखते ही देखते आग अन्य संजीवनी वहां में फैलती चली गयी और इससे अस्पताल के बहार रखी सभी वाहनों में आग लग गयी।
आग लगी उस वक्त आसपास और अस्पताल में भी लोग मौजूद थे आग लगने के बाद लोगों में अफरा तफरी मच गयी। आग की लपटों के साथ इलाके में काले धुओं के गुबार भी उठने लगे। आनन फानन में इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गयी जिसके बाद दमकल विभाग द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।