रिपोर्टिंग&स्टोरी- मानसी चंद्राकर
Raipur Kali Mandir: माँ कालरात्रि दुर्गा माँ का सातवां रूप है, देवी का सातवां रूप संकटों से दूर करने वाला माना जाता है। माँ कालरात्रि का पूजन रात्रि के समय बहुत शुभ माना जाता है। देवी कालरात्रि का रंग कृष्ण वर्ण है। इस अवसर पर नवरात्री के सातवें दिन रायपुर के सिविल लाइन स्थित काली मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। मां के महाआरती में सभी भक्तों की आस्था छलकी।
Raipur Kali Mandir: काली मां के मंदिर में भक्त माता में चढ़ाने के लिए श्रृंगार आभूषण, नींबू की माला, फूलों की हार और नारियल लेकर माता को अर्पित करने लेकर पहुंचे. मां में आस्था और अपनी मनोकामना के लिए मंदिर में जोत भी जलाए गए हैं। इसके साथ ही मंदिर के बाहर हवन की तैयारियां भी की जा रहे थी।