Raipur Gang Rape News: महासमुंद से रक्षाबंधन के पर्व के अवसर पर युवतियों के साथ घटित गैंगरेप के मामले में एक बड़ा अपडेट आया है। पुलिस ने इस गैंगरेप मामले में आरोपी पूनम ठाकुर, घनश्याम निषाद, लव तिवारी, नयन साहू, केवल वर्मा (जिन्हें सोनू भी कहा जाता है), देवचरण धीवर, लक्ष्मी ध्रुव, प्रहलाद साहू, कृष्णा साहू, और युगल किशोर को गिरफ्तार किया है।
मुख्य आरोपी पूनम ठाकुर का उल्लिखनीय है क्योंकि वे बीजेपी (BJP) के मंडल उपाध्यक्ष के बेटे के रूप में जाने जाते हैं। साथ ही, यह भी जानकारी है कि पूनम पर हत्या और रेप के आरोप में पहले ही जेल जाना पड़ा था। वे 17 अगस्त को रेप मामले में आरोपी के रूप में जेल से रिहा हुए थे। इन 10 आरोपियों में 5 आरोपी पिपरहट्टा गाँव से हैं, जबकि शेष आरोपी बोरा, उमरिया, और टेकारी गाँव से हैं।
इस घटना का स्थल रायपुर के रिम्स मेडिकल कॉलेज के पास है, जहां कुछ आरोपियों ने एक युवक के साथ दुष्कर्म किया था। इस घटना के पश्चात्, ये आरोपियों ने 10 आरोपियों के साथ मिलकर गैंगरेप का आरोप उठाया है।
Read More:भारत में 'जवान' की एडवांस बुकिंग शुरू, शाहरुख खान ने कहा - 'बहुत उत्सुक हैं सभी...'