raipur : हाल ही में 14 जुलाई को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से चंद्रयान 3 को लांच किया गया था जिसके बाद 23 अगस्त 2023 को चंद्रयान 3 ने मून पर सफल लैंडिंग की थी जिसके बाद साउथ पोल में सफल लैंडिंग करने वाला भारत अब तक का एकमात्र देश बन गया है. भारत ने दुनिया भर में इतिहास रच दिया. इस पूरे देश में धूमधाम से सेलिब्रेट भी किया गया इसकी खुशी राजस्थानी रायपुर में भी देखने को मिल रही है जहां इसरो के चंद्रयान-3 के तर्ज पर 3D थीम में गणेश पूजा का पडाल तैयार किया गया है.
अब जानते हैं पंडाल की डिटेल्स:
जानकारी के मुताबिक, राजधानी रायपुर के कालीबाड़ी चौक में इस पंडाल को तैयार किया गया है जो चंद्रयान-3 की रॉकेट से मेल खाता है जिसकी ऊंचाई 120 फीट और चौड़ाई 70 फिट है. बताया जा रहा है कि इस पंडाल को कोलकाता के 30 कारीगरों ने रात दिन कम कर बनाया है जिसके बाद जाकर पूरा तैयार हुआ है जो अब आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और देश भर में जिसकी गुणगान हो रही है. यह पहली बार है जब रायपुर के किसी गणेश पंडाल की पूरे देश भर में चर्चा हो रही है. इसे रोजाना हजारों की संख्या में लोगों की भी भीड़ आ रही है.