दिलीप वर्मा//तिल्दा नेवरा। रायपुर डीआरएम दयानंद अपनी टीम के साथ स्पेशल सैलून से तिल्दा नेवरा रेल्वे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने तिल्दा नेवरा रेलवे स्टेशन का जायजा लेने के बाद अमृत भारत योजनांतर्गत तिल्दा स्टेशन में जारी कार्य को देखने पहुंचे।
कार्य की धीमी गति को देखकर वे काफी नाराजगी व्यक्त किए, साथ ही स्टेशन के बाहर 21 दुकानें रेलवे की है जो लीज पर थी, लीज खत्म हो गया है जिन्हें डीआरएम ने तत्काल खाली कराने के निर्देश दिए है। और अमृत भारत योजनांतर्गत कार्य को तीव्र गति से कराने आदेश दिए।जोनल रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य दीपक शर्मा ने उपस्थित होकर रेल्वे अंडर ब्रिज में लाइट लगाने सहित स्टेशन की समस्याओं से अवगत करवाया। व यात्री ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग भी की।
वहीं डीआरएम दयानंद ने टिकट घर के पास बने पब्लिक टायलेट का भी जायजा लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए, बता दे लाखों रुपए की लागत से उक्त यात्री टॉयलेट का निर्माण किया गया है और निर्माण के बाद से वह सालों से ऐसे ही है जो अब कबाड़ में तब्दील हो रहा है। इस अवसर पर डीसीएम राकेश सिंह, सीनियर डीईई महावीर कुमार जैन, मनीष कुमार अग्रवाल, तिवारी जी सहित स्टेशन मास्टर सुमन झा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।