Raipur Junction: छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ते ही जा रही है. इस बीच खबर मिली है कि मंगलवार को एक भी ट्रेन रायपुर रेलवे स्टेशन में नहीं रुकेगी ये सभी ट्रेन उरकुरा रेलवे स्टेशन में ठहरेगी. मेगा ब्लॉक के चलते रेलवे ने आज भी कई ट्रेनें रद्द कर दी है. वहीं दूसरी तरफ ट्रेन भी काफी लेट चल रही है, इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
रेलवे द्वारा नहीं मिल रही ट्रेन की सही टाइम की सूचना:
रेलवे द्वारा यात्रियों को भी सही टाइमिंग का सूचना नहीं मिल पाता है और हेल्प डेस्क भी ठीक से काम नहीं कर रहा है. यात्री काफी घंटे इंतज़ार के बाद अपने स्थान पर जा रहे हैं. जिसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रा के दौरान ट्रेन के आगमन और प्रस्थान सबंधी जानकारी के लिए 0771-2252500 पर फ़ोन कर सकते हैं.
READ MORE: मुख्यमंत्री ने लोरमी विधानसभा में किये बड़ी घोषणा, नगर पंचायत बनेगा नगर निगम