Rahul Gandhi taunted BJP and RSS: कांग्रेस और बीजेपी के बीच होते टकराव वार पलटवार और तंज कसने का सिलसिला तो हमेशा चलते ही रहेगा इसी बीच राहुल गांधी का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने BJP और RSS पर तंज कसा है और उन्हें 21वें सदी का कौरव कहा और खुद को पांडव बतलाया है.
READ MORE: जब प्यार किया तो GENDER क्या... LGBT के प्राइड मार्च से वायरल एक तस्वीर जानते हैं पूरा मामला....
खुद को बताया पांडव:
राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए लोगों के बारे में बताते हुए कहा यात्रा में किसी का धर्म नहीं पूछा गया। अगर कोई गिरा तो उसे उठाया गया... आगे राहुल गांधी ने भाजपा द्वारा लगाए गए GST और नोटबंदी पर कहा कि पांडवों ने कुछ गलत किया था? पांडवों ने नोटबंदी, GST लगाई थी? पांडव कभी ऐसा नहीं करते क्योंकि पांडव तपस्वी थे और वो जानते थे कि ये सब इस धरती के तपस्वियों के साथ चोरी करने का तरीका है.
READ MORE: अगर नोट पर कुछ भी लिखा तो वो नहीं चलेगा... इस वायरल पोस्ट पर सरकार का आया जवाब
BJP और RSS को बताया कौरव:
राहुल गांधी ने आगे कहा कि 21वें सदी में भी कौरव हैं जो खाक़ी हाफ़ पैंट पहनते हैं और शाखा लिए होते हैं। इनके साथ 2-3 अरबपति खड़े होते हैं। नोटबंदी किसने लागू की? नोटबंदी, गलत GST पर साइन भले नरेंद्र मोदी ने किया हो लेकिन हिंदुस्तान के 2-3 अरबपतियों ने प्रधानमंत्री का हाथ चलाया.
READ MORE: 20 साल बाद बदला BRITISH AIRWAYS का UNIFORM, हिजाब और जंपसूट को किया शामिल
latest news Videos यहां देखें: