भोपाल। आज रविवार को पल्स पोलियो अभियान का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जन्म से 5 साल तक की उम्र के लगभग साढ़े तीन लाख बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। अभियान की तैयारियों के संबंध में अनुविभागीय अधिकारियों की अध्यक्षता में ब्लॉक टास्क फोर्स बैठकें की गईं। ग्रामीण क्षेत्रों में विकासखंड बैरसिया, फंदा और शहरी क्षेत्रों में कोलार, बैरागढ़, सिटी, एमपी नगर, टीटी नगर, गोविंदपुरा अनुविभागीय सर्किल में बैठकें हुईं। जिसमें सभी अनुविभागीय अधिकारियों ने माइक्रो प्लान तैयार किए।
सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ पर दवा पिलाने पर विशेष जोर रहेगा। अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री निवास से करेंगे। अभियान के तहत भोपाल में साढ़े तीन लाख से अधिक बच्चों को दवा की खुराक दी जाएगी। वहीं प्रदेश के 16 जिलों में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।