नगरी। कांकेर लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद भोजराज नाग नें नगरी के बजरंग चौक में आम जनता को संबोधित करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। ऐतिहासिक जीत के बाद केंद्र में तीसरी बार भाजपा सरकार बनने के बाद भाजपा सांसद भोजराज नाग का 12 जून बुधवार को सिहावा विधानसभा में आम जनता और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर आमसभा के माध्यम से जनता का आभार प्रदर्शन किया।
कुकरेल मंडल के दरगहन बस स्टैंड में सुबह 10 बजे , मगरलोड बस स्टैण्ड में दोपहर 1 बजे, बजरंग चौक नगरी में 4 बजे, बस स्टैंड बेलरगांव में शाम 6 बजे कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर सांसद भोजराज नाग के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ताओं और ग्रामीण मौजूद थे।