Prime Minister's election tour : 27 फरवरी को मेघालय और नागालैंड में 60 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होना है त्रिपुरा समेत पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में नतीजे दो मार्च को आएंगे। जिसके लिए देश के प्रधानमन्त्री मोदी आज मेघालय और नागालैंड के चुनावी दौरे पर रहेंगे।
READ MORE : आगामी परीक्षाओं के मद्देनजर रखते हुए रायपुर कलेक्टर ने लाउडस्पीकर पर लगाया प्रतिबन्ध, अधिकारियों के साथ की गई मीटिंग
PM मोदी सुबह 11 बजे मेघालय के शिलांग में रोड शो करेंगे। इसके बाद पश्चिमी मेघालय के तुरा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक, मेघालय के बाद PM मोदी नागालैंड के कॉमर्शियल सिटी दीमापुर में चुनावी रैली को संबोधित कर सकते हैं।
READ MORE : दो दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश आ रहे देश के गृह मंत्री अमित शाह, मेडिकल कॉलेज का करेंगे लोकार्पण
मेघालय सरकार ने तुरा में सुरक्षा का हवाला देते हुए PM मोदी की चुनाव प्रचार रैली को परमिशन देने से इनकार कर दिया था। यह रैली पीए संगमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स में होने वाली थी। वेस्ट गारो हिल्स जिले में होने वाली रैली को परमिशन न मिलने पर भाजपा ने मेघालय सरकार पर निशाना साधा था। PM मोदी शुक्रवार सुबह शिलांग में तीन स्वतंत्रता सेनानियों यू टिरोट सिंग, यू कियांग नांगबाह और पा तोगन संगमा को श्रद्धांजलि देंगे।
READ MORE : राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए रायपुर पहुंचे कांग्रेस के तमाम बड़े नेता, स्टीयरिंग कमेटी की बैठक लेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
इसके बाद शहर के बीचोबीच ख्यानदाइलाद क्षेत्र में रोड शो में भाग लेंगे और इसके बाद लोगों को संबोधित करेंगे। रोड शो के बाद PM मोदी दोपहर में वेस्ट गारो हिल्स जिले के तुरा में BCCI के आलोटग्रे स्टेडियम में एक रैली को संबोधित करेंगे।
Watch Latest News Video: