PM Modi France Visit: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने AI (Artificial Intelligence) एक्शन समिट में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता दिया है। ऐसे में विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी के फ्रांस दौरे के लिए आधिकारिक शेड्यूल जारी किया जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी 10 से 12 फरवरी तक फ्रांस के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे, जहां वे 11 फरवरी को पेरिस में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ AI (Artificial Intelligence) एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे।
राष्ट्रपति मैक्रों से पीएम मोदी की होगी मुलाकात
विदेश सचिव विक्रम मिश्री ने बताया कि राष्ट्रपति मैक्रों पीएम मोदी के सम्मान में विशेष डिनर का आयोजन करेंगे। इसके अलावा, दोनों नेता प्रथम विश्व युद्ध में शहीद भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक युद्ध स्मारक का दौरा भी करेंगे।
रक्षा क्षेत्र में सहयोग पर होगी चर्चा
PM मोदी अपने दौरे के दौरान Cadarache स्थित इंटरनेशनल थर्मोन्यूक्लियर एक्सपेरिमेंटल रिएक्टर (ITER) का भी दौरा करेंगे, जिसमें भारत एक भागीदार है। इस दौरान भारत और फ्रांस के बीच रक्षा, एयरोस्पेस, इंजन और पनडुब्बियों के निर्माण में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति और चीनी वाइस पीएम भी फ्रांस जाएंगे
AI समिट में अमेरिका की उपराष्ट्रपति और चीन के वाइस प्राइम मिनिस्टर डिंग शुएशियांग भी शामिल हो सकते हैं। इससे यह इवेंट वैश्विक स्तर पर और भी महत्वपूर्ण हो जाता है।
पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी
12 फरवरी को मार्सिले में पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों के बीच एक अहम द्विपक्षीय वार्ता होगी, जिसमें व्यापारिक और तकनीकी सहयोग पर चर्चा होगी। इसके साथ ही, पीएम मोदी फ्रांस की शीर्ष कंपनियों के CEO से भी मुलाकात करेंगे।