Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जापान (Japan) में जी-7 और क्वाड की बैठकों में शामिल होने के बाद कल यानी रविवार को पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) पहुंचे। पीएम मोदी ने फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स (Forum for India-Pacific Islands) को-ऑपरेशन के तीसरे शिखर सम्मेलन में भाग लिया। बैठक में भाग लेने के बाद पीएम मोदी ने प्रशांत क्षेत्र के कई देशों के नेताओं से मुलाकात की। इस कड़ी में एक वैश्विक नेतृत्वकर्ता के तौर पर भारत के इन्हीं कदमों के लिए फिजी के पीएम ने पीएम मोदी को अपने देश का सर्वोच्च सम्मान 'कंपैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी' से सम्मानित किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत का डंका दुनियाभर में बज रहा है। फिजी के पीएम सितिवेनी राबुका (Fiji PM Sitiveni Rabuka) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को फिजी के सर्वोच्च सम्मान 'कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी' (Companion of the Order of Fiji) से सम्मानित किया है। बता दें कि यह सम्मान अभी तक कुछ ही गिने-चुने गैर फिजी लोगों को मिला है। अब पीएम नरेंद्र मोदी भी इस सम्मान को पाने की सूची में शामिल हो गए हैं।
पलाऊ देश ने भी PM मोदी को किया सम्मानित दूसरी ओर प्रशांत के द्वीप देश रिपब्लिक ऑफ पलाऊ (Republic of Palau) के राष्ट्रपति सुरंगेल एस. व्हिप्स जूनियर (Surangel S. whips junior) ने पीएम मोदी को एबाकल अवॉर्ड (Abacal Award) से सम्मानित किया। दोनों नेताओं की यह बैठक फिपिक समिट से इतर हुई।
पापुआ गिनी ने भी PM मोदी को दिया पुरस्कार पापुआ न्यू गिनी ने प्रशांत द्वीप देशों की एकता का समर्थन करने और ग्लोबल साउथ के कारण की अगुवाई करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को 'द ग्रैंड कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहु' पुरस्कार से नवाजा है। पापुआ न्यू गिनी के बहुत कम अनिवासियों को यह पुरस्कार मिला है।
read more: सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में कोबरा बटालियन के 2 जवान घायल