Delhi Election Result : देश की राजधानी दिल्ली में बीजेपी का 27 साल बाद वनवास खत्म हो गया हैं। बीजेपी प्रचंड़ बहुमत हासिल कर राज्य में सरकार बनाने जा रही है। दिल्ली के पूर्व मुखिया और आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि सीएम आतिशी ने पार्टी की लाज रखते हुए चुनाव जीत लिया। दिल्ली में बीजेपी को बहुमत मिलने के बाद भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
जानकारी के अनुसार प्रवेश वर्मा दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री हो सकते है। चुनाव जीतने के बाद वर्मा ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। दोनों की मुलाकात के बाद से सियासी गलियारो में चर्चा है कि प्रवेश वर्मा का नाम सीएम पद के लिए फायनल कर दिया गया है। वर्मा दिल्ली के नए मुख्यमंत्री हो सकते है।
क्या प्रवेश होंगे अगले सीएम?
राजनीति जानकारो का कहना है कि नैतिक तौर पर प्रवेश वर्मा सीएम पद के हकदार है। क्योंकि प्रवेश वर्मा वो चहरे है जिन्होंने आप पार्टी के सबसे बड़े चहरे अरविंद केजरीवाल को चुनाव हराया है। इसके अलावा प्रवेश वर्मा साहिब सिंह वर्मा के बेटे है, साहिब सिहं दिल्ली के सीएम रह चुके है। प्रवेश जाट समुदाय से आते है। बीजेपी अगर प्रवेश वर्मा को सीएम बनाती है तो यूपी, हरियाणा और राजस्थान के जाट समुदाय को साधा जा सकता है। हालांकि प्रवेश वर्मा के अलावा सीएम पद के लिए वीरेंद्र सचदेवा का नाम भी चर्चा में है। सचदेवा दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं।
दिल्ली में चला सीएम मोहन का जादू
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में एमपी के सीएम मोहन यादव ने दिल्ली की 12 विधानसभा सीटों पर प्रचार किया था। जिसमें से 11 सीटों पर बीजेपी बढ़त बनाए हुए है। सीएम मोहन यादव ने दिल्ली की मालवीय नगर, नफजगढ़, उत्तम नगर, विकासपुरी, नांगलोई, त्रिनगर, बादली, मुस्तफाबाद, रोहिणी, मादीपुर, हरीनगर सीटों पर प्रचार किया था।