रायपुर। प्रदेश के राजधानी में राजस्व विभाग में पदस्थ क्लर्क प्रदीप उपाध्याय ने 28 अक्टूबर को कलेक्टर कार्यालय में आत्महत्या किया था. मृतक ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था जिसमें प्रदीप ने विभाग के तीन अधिकारियों सहित तत्कालीन एडीएम गजेंद्र ठाकुर, एडीएम देवेंद्र पटेल और वीरेंद्र बहादुर सिंह पर उन्होंने प्रताड़ना के आरोप लगाए है.
प्रताड़ित करने के आरोप:
वहीं इस घटना के बाद अब ब्राम्हण समाज में आक्रोश में हैं. वहीं इस संदर्भ में सर्व ब्राम्हण समाज ने राज्यपाल के नाम राजभवन पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है. इसके साथ ही सुसाइड नोट का हवाला उन्होंने ज्ञापन में वरिष्ठ अधिकारियों के ऊपर प्रदीप को प्रताड़ित करने के भी आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही इस मामले पर कांग्रेस पार्टी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की है, और इस बीच उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई करने की भी मांग की है. साथ ही पीसीसी चीफ दीपक बैज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार पर प्रेस वार्ता कर निशाना साधा है.