POWER CUT IN BHOPAL TODAY : भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते कुछ दिनों से मेन्टेन्स कार्य के चलते कई जगहों पर बिजली कटौती की जा रही है। इसी कड़ी में आज भी राजधानी भोपाल के 24 इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। जिसके चलते लोगों को थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है। मेन्टेन्स कार्य के चलते राजधानी के कई इलाकों में 1 से 7 घंटे तक बिजली की सप्लाई पूरी तरह से बंद रहेगी।
इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल
बता दें कि सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक राजीव गांधी कॉलेज, सनखेड़ी, कंफर्ट स्कूल, सागर स्कूल, सिद्धि सैफरान सिटी, राजहर्ष ए सेक्टर, बांसखेड़ी, सिटी विस्तार कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई बंद रहेगी। इसके साथ ही सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक रंभानगर, न्यू कबाड़खाना, लियाकत मार्केट, दुलीचंद बाग एवं आसपास के जगहों में पावर कट रहेगा।
इसके साथ ही सुबह 9 से शाम 4 बजे तक स्पायर, अमलतास एवेन्यू, कटारा हिल्स, अरविंद विहार, बीडीए एवं आसपास, साथ ही सुबह 10 से 10.30 बजे तक और दोपहर 1 से 1.30 बजे तक कोरल वुड एवं आसपास में बिजली की सप्लाई बंद रहेगी। इस लिस्ट में ईश्वर नगर, बसंत कुंज, लक्ष्मण नगर, भरत नगर एवं आसपास के इलाको के नाम भी शामिल है।