रायपुर। BJP postar war : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत द्वारा दिए गए विवादास्पद बयान देने के बाद से ही प्रदेश बीजेपी ने कांग्रेस और महंत के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। बीजेपी ने बुधवार को पोस्टर जारी किया है जिसमें उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जारी करते हुए तीखे वार किये। जारी पोस्टर में लिखा है कि ' मैं हूं मोदी का परिवार, पहली लाठी मुझे मारो' ।
BJP postar war : नेता प्रतिपक्ष महंत द्वारा दिए गए विवादित बयान को भाजपा लोकसभा चुनाव में अपने फायदे के लिए भुनाने में लगी हुई है । गृहमंत्री विजय शर्मा ने मीडिया के सामने पोस्टर जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस और डॉ चरण दास महंत को अपने बयान के लिए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए । सामूहिक रूप से हिंसा फैलाने की कोशिश की गई है इसके लिए निर्वाचन आयोग से भी माफी मांगनी चाहिए । उन्होंने कहा कि जब जब ऐसे बयान सामने आए हैं जनता का प्यार मोदी जी के लिए और बढ़ा है। बीजेपी के पोस्टर जारी करने के बाद अब इस मामले में विपक्ष से क्या प्रतिक्रिया आती है यह देखना होगा।