Pop Kaun Trailer released: गुरुवार 09 मार्च को दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक इस दुनिया को अलविदा कह गए उनके याद में श्रद्धांजलि के रूप में शुक्रवार को उनके आखरी शो 'पॉप कौन' को रिलीज किया गया. इस अवसर पर कुणाल खेमू, राजपाल यादव, नूपुर सेनन, जॉनी लीवर, सौरभ शुक्ला, चंकी पांडे और जेमी लीवर भी शामिल हैं.
READ MORE: जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू- राबड़ी के बाद आज तेजस्वी यादव से पूछताछ करेगी CBI
'पॉप कौन' का ट्रेलर रिलीज:
कॉमेडी से भरपूर ट्रेलर 'पॉप कौन' में सतीश कौशिक भी कॉमेडी का तड़का लगते नजर आये इस शो की कहानी कुणाल खेमू के कैरेक्टर पर आधारित है. जिसमें कुणाल खेमू के कैरेक्टर के पिता के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है. इस शो में सतीश कौशिक जॉनी लीवर, राजपाल यादव सभी खेमू के पिता की भूमिका निभाते हैं.
READ MORE: ली कियांग बने चीन के नए प्रधानमंत्री, शी जिनपिंग के हैं बेहद करीबी दोस्त
कुणाल खेमू ने इंस्टाग्राम पर किया साझा:
कुणाल खेमू ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर के कैप्शन के साथ साझा किया " कॉमेडी के दिग्गज सतीश कौशिक जी को सलाम, जिनके काम ने हमें सालों तक हंसाया, #HotstarSpecials #PopKaun सभी एपिसोड 17 मार्च से केवल @disneyplushotstar पर स्ट्रीमिंग."
देखें ट्रेलर:
READ MORE: अदालतों को न्याय देने के लिए मार्डन तरीकों को अपनाने के लिए मजबूर होना पड़ा: CJI चंद्रचूड़
Watch Latest News Video: