खेल। भारतीय पैरा तीरंदाज (Indian Para Archer) में पूजा जातयान (Pooja Jatyan) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व पैरा चैंपियनशिप (World Para Championships) में रजत पदक हासिल कर इतिहास रच डाला है। पूजा इस टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतने से बस एक कदम दूर रह गईं। लेकिन वह विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल करने वाली अब भारत की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। पूजा को इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में इटली की पैट्रिली विनसेंजा (Patrilli Vincenza) के खिलाफ हार नसीब हुई। जिस वजह से उन्हें रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। Also Read - FIH Pro League: भारतीय महिला हॉकी टीम को इस टूर्नामेंट में मिली पहली हार, स्पेन ने दी 3-4 से मात
पूजा जातयान ने रचा इतिहास
24 वर्षीय पूजा जातयान की नजर पहले से ही इस बड़े टूर्नामेंट में महिला तीरंदाज विश्व चैंपियन बनने पर लगी थीं लेकिन गुरुग्राम (Gurugram) की यह दिग्गज खिलाड़ी खिताबी मुकाबले में टोक्यो पैरालंपिक में रजत पदक विजेता की चुनौती को पार करने में ना कामयाब रही और 3-7 (24-24, 23-21, 26-28, 24-26, 25-27) से उनको यहां हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने यहां ब्रिटेन की हेजल चेस्टी से 0-2 से हराने के बाद शानदार वापसी करते हुए 6-2 से जीत हासिल कर इस खिताबी मुकाबले में एंट्री की।भारत ने इस तरह शानदार प्रदर्शन करने के बाद विश्व तीरंदाजी पैरा चैंपियनशिप में अभियान दो रजत पदक जीतने के साथ खत्म किया।