Fawad Khan Film: बॉलीवुड फिल्म 'अबीर गुलाल' को सियासत शुरू हो गई है। दरअसल पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की अपकमिंग फिल्म की रिलोज को लेकर राज ठाकरे की MNS ने विरोध किया है। इस सन्दर्भ में एमएनएस ने कहा कि, महाराष्ट्र में इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और वाणी कपूर की मूवी ‘अबीर गुलाल’ का टीजर कल यानी 1 अप्रैल 2025 को रिलीज हुआ है।
रिलीज से पहले विवादों आया फिल्म :
जिसके बाद से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने महाराष्ट्र में इस फिल्म के रिलीज न करने की धमकी दी है, और इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। बता दें कि पूरे 9 साल बाद फवाद खान ने बॉलीवुड में वापसी की है। जिसे पाकिस्तानी होने के कारण शिवसेना और MNS ने इसके खिलाफ विरोध कर रहे हैं। जिसके चलते ये फिल्म अपने रिलीज के पहले ही विवादों से घिर गई है, और इसकी रिलीज पर महाराष्ट्र में कड़ा विरोध किया जा रहा है।
इन कलाकारों पर लगा था प्रतिबंध :
वहीं दूसरी ओर फवाद को हिंदी पर्दे पर देखने के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड हैं, बता दें कि पूरे 9 साल बाद फवाद खान ने बॉलीवुड में वापसी की है। इस मूवी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर के साथ उनकी जोड़ी देखने को मिलेगी। ये फिल्म 'अबीर गुलाल' 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। जिसे पाकिस्तानी होने के कारण शिवसेना और MNS ने इसके खिलाफ विरोध कर रहे हैं। दरअसल 2016 में पाकिस्तान और भारत के बीच राजनीतिक विवादों के बाद पाकिस्तानी कलाकारों के भारतीय फिल्मों में काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। हालांकि बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा 2023 में पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम करने के प्रतिबंध वाली याचिका को खारिज कर दी थी।
अमेया खोपकर का बयान :
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अबीर गुलाल की रिलीज पर आपत्ति जताते हुए MNS के प्रवक्ता अमेया खोपकर ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करने हुए कहा कि इस फिल्म में वह पाकिस्तानी एक्टर के खिलाफ हैं और इससे महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे। इसके आगे फवाद क विरोध में उन्होंने तीखी बातें लिखते हुए कहा- 'पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्में इतनी बार कहने के बावजूद कि भारत में रिलीज नहीं होंगी, अभी भी कुछ घटिया आम निकाले जा रहे हैं। फिर उन्हें कूड़े में फेंकने का काम मान सैनिकों को करना होगा और हम करेंगे, करते रहेंगे। लेकिन इसका ये मतलब यह नहीं है कि भारत में फिल्म 'अबीर गुलाल' रिलीज नहीं होगी। पाकिस्तानी कलाकारों को जो लोग निशाने पर लेना चाहते हैं, वे खुश रहें, पर याद रखें कि उनका मुकाबला हमसे है।'